Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौर

इंदौर की हालत बद से बदतर होती जा रही है , सिर्फ चिंता से कुछ नहीं होगा, एक्शन लीजिये मुख्यमंत्री जी

अशोक रघुवंशी - वरिष्ठ संवादाता

पिछले 24 घंटो में भारतीय न्यूज़ के विशेष सवांददाता अशोक रघुवंशी ने इंदौर जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरक्षण किया जो निष्कर्ष निकल कर आया उसके अनुसार इंदौर में DIG श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र जो चौबीस घंटे अपने फर्ज को ईमानदार से निभाते हुए दिखी है। किसी का भी फोन उनके पास पहुँच रहा है तुरंत फ़ोन पर समस्या का हल करने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जितने भी नंबर जारी किए जा रहे है, कुछ सस्पेंडेड है।

कुछ पर जो लग रहे है वो किसी भी तरह मदद करने में असमर्थता दिखा रहे है, कलेक्टर,SDM, अन्य अधिकारी फ़ोन नही उठा रहे। इंदौर RTO जितेंद्र सिंह रघुवंशी रात 3 बजे तक लोगो मे मदद कर रहे थे तो सुबह 7 बजे भी उनके बंगले पर इंदौर से बाहर जाने वाले अनुमति पत्र बनवाते दिखे।शिवराज सरकार के हाथ से फिसलती जा रही नियंत्रण की कमान। इंदौर का ही मामला24 घंटे से मरीज के परिजन हो रहे परेशान।

Yogendra singh vaish 175.Satyam vihar colony bhind government school indore m.p.
Phone:9926794973; इस नंबर पर बात कीजिये अपने एक परिवार के सदस्य की कोरोना जाँच करवाने मरीज की जानकारी दे रहे है लेकिन कोई सूंनने को तैयार नही था 20 घंटे तक। उनकी मदद भी डी, आयी, जी ,रुचिवर्धन मिश्र ने की अब उनके घर स्वास्थ विभाग की टीम पहुँच रही है। शिकायत की स्थिति जानने के लिये 7 दिन बाद 181 पर कॉल करे.लिंक से निराकरण की स्थिति देखें http://cmhelpline.mp.gov.in/grievance-status.aspx?compid=10574909 . हीरा नगर थाने से भी टरका दिया गया। हीरा नगर थाने से दिए गए 3 नंबर एक सुयश हॉस्पिटल में लग रहा है जो साफ इंकार कर रहे है। 2 मोबाइल नम्बर dr संतोष वर्मा 9425078370 व dr संतोष सिशोदिया 9425906685 कोई उठा नही रह।+919013151515 ये नंबर सस्पेंडेड है एक नंबर जिससे रात में सूचना की थी 07312567333 सुबह तक टीम नही पहुची थी।

कोरोना के मरीजो के लिए मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी भगवान भरोसे। जो अस्पताल सरकार ने अधिग्रहित किये है गोकुलदास व अन्य उनके स्टाफ ने कार्य करने से साफ मना कर दिया है। इंदौर जिला प्रशासन सिर्फ पुलिस पर दबाव बना जनता ओर पुलिस को भिड़ा  तमाशा देख रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker