इंदौर के एडवाइजरी ने बिकवा दिये फौजी के घर बार, 23 लाख की ठगी, विजयनगर पुलिस ने किया मामला दर्ज
शैलेंद्र सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
राजेंद्र सिंह हवलदार पंजाब रेजीमेंट पोस्टिंग जम्मू कश्मीर
आशीष अधिवक्ता
इंदौर के विजय नगर इलाके में एक फौजी के साथ 23 लाख की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल ट्रेड इंडिया रिसर्च नामक एक ट्रेडिंग कंपनी इंदौर के विजय नगर से संचालित होती है। फौजी राजेंद्र सिंह की माने तो उसे कंपनी के लोगों ने जम्मू-कश्मीर में कांटेक्ट किया और उसके पैसे को निवेश कर दोगुना करने के नाम पर झांसे में लिया। इसके बाद कंपनी के लोग प्रलोभन देकर फौजी के साथ धोखाधड़ी करते गए और 23 लाख रुपए तक उससे खाते में जमा करवा लिए। जिसके चलते फौजी को अपना घर -बार सब कुछ गिरवी रखना पड़ा । लेकिन जब फौजी की आंख खुली तो उसने देखा कि उसके साथ फरेब हो चुका था। लिहाजा जम्मू कश्मीर मैं पंजाब बटालियन में पदस्थ हवलदार के पद पर राजेंद्र सिंह अपनी शिकायत लेकर इंदौर के विजय नगर पुलिस के पास पहुंचे उन्होंने कंपनी के दफ्तर पर भी संपर्क किया लेकिन कंपनी के लोग उन्हें यहां भी प्रलोभन देते रहे ।फौजी ने इस मामले की शिकायत पुलिस के बड़े अधिकारियों से की । पुलिस की माने तो धोखाधड़ी के अपराध में कई दस्तावेजी साक्ष्यों को जुटाना होता है ।इसके बाद ही एफ आई आर दर्ज की जा सकती है । फिलहाल यह फौजी जम्मू कश्मीर से इंदौर के थानों के चक्कर लगा रहा है ।ताकि इसकी फरियाद पुलिस दर्ज करें और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दे ।देखना दिलचस्प होगा सरहदों की हिफाजत करने वाले राजेंद्र सिंह की इंदौर पुलिस धोखे बाजो से कैसे न्याय दिला पाती है।