कोंग्रेसी पार्षद ने निगम कर्मचारी को पीटा ,पार्षद को गिरफ्तार कर मामूली धाराओं में पेश किया
इंदौर।
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में निगम कर्मचारी से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के पार्षद मुबारिक मंसूरी को गिफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.
बताया जा रहा है निगम कर्मचारी के साथ 15 दिन पहले चंदन नगर क्षेत्र के कांग्रेस पार्षद मुबारिक मंसूरी ने मारपीट की थी.
बताया जा रहा है कि निगम कर्मचारी को पार्षद ने कोई काम बोला था लेकिन निगम कर्मचारी ने पार्षद को काम करने से मना कर दिया था जिसके बाद दोनों में झूमाझटकी हो गई और पार्षद ने निगम कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी ,जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और उसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वही इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार प्रश्न खड़े हुए थे बताया जा रहा है कि एक साल पहले बीजेपी से जुड़ी पार्षद को पुलिस ने मारपीट के मामले में जेल पहुचा दिया था लेकिन चंदन नगर थाना क्षेत्र में मारपीट करने वाला पर्षद कांग्रेस से जुड़ा हुआ था जिसके कारण पुलिस कार्रवाई करने से बच रही थी लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते कांग्रेस पार्षद पर मामूली धारा पर प्रकरण दर्ज कर गिफ्तार कर कोर्ट में पेश किया ।