इंदौर के टी आई ने थाने में ही बना लिया सैनिटाइजर, चंदननगर टी आई योगेश सिंह तोमर की अनूठी पहल
इंदौर- कोरोना वायरस को लेकर इंदौर में हा हा कार की इस्थित निर्मित हो गई है इसी कड़ी में जहा जिला प्रशासन ने इन्दौर में कर्फ्यू लगा दिया है वही शहरवासियों से कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए विभिन्न जगहों पर पुलिस मुस्तेद है इसी कड़ी में इंदौर के एक ऐसे थाना प्रभारी जो कोरोनावायरस से बचने लिए खुद ही सेनेटाइजर का निर्माण कर रहे है और पुलिस कर्मियों को दे रहे है।
कोरोना वायरस से बचने के लिए कई तरह के जतन स्वास्थय विभाग के द्वारा किये जा रहे है वही स्वास्थय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पुलिस विभाग भी खड़ा हुआ है। वही जहा पुलिस 24 घण्टे जनता की सुरक्षा में सड़कों पर खड़ी हुई है अतः उनके स्वास्थय को देखते हुए इन्दौर के चन्दन नगर थाना प्रभारी ने एक अलग मुहिम की शुरुआत की है । चन्दन नगर थाना प्रभारी अपने थाने पर ही सेनेटाइजर का निर्माण कर रहे है और पुलिस कर्मियों को दे रहे है बता दे पुलिस कर्मी कई बार ड्यूटी के दौरान हाथ साफ करना भूल जाते है अतः उनके स्वास्थ्य को देखते हुए समस्त पुलिस कर्मियों को सेनेटाइजर दिया बना सिखाया भी जा रहा है वही बनाकर उन्हें दिया भी जा रहा है जिसे वह जिस जगह पर ड्यूटी पर खड़े हुए है वहा खड़े होकर खुद के हाथों को सेनेटाइज कर सके ,इसे उनकी बीमारी से बचाव होगा,वही कोरोना को देखते हुए पूरे थाने को भी सेन्टाइज कर दिया गया है। वही जो भी शिकायत कर्ता थाने पर आ रहे है उनके हाथों को पहले सेनेटाइज करवाया जाता है फिर उन्हें थाने में प्रवेश दिया जाता है।इस तरह की मुहिम थाना प्रभारी ने कोरोना वायरस को देखते हुए चलाई।
बाईट – योगेश सिंह तोमर , थाना प्रभारी , थाना चन्दन नगर , इन्दौर