इंदौर के डेली कॉलेज में पहुंचे सीएम कमलनाथ, फिल्म अभिनेता किरण कुमार को किया सम्मानित
इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज इंदौर पहुंचे, उन्होंने इंदौर में कई कार्यक्रमों में भाग लिया. श्री कमलनाथ डेली कॉलेज पहुंचे और कॉलेज के वार्षिक उत्सव पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भाग लिया।
इंदौर बहू प्रतिष्ठित डेली कॉलेज अपना 149 वार्षिक उत्सव मना रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। सर्वप्रथम मुख्यमंत्री को कॉलेज में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया उसके बाद मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने बच्चों द्वारा बनाए गए साइंस एग्जीबिशन का निरीक्षण भी किया । निरीक्षण के दौरान जब मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने बच्चों द्वारा बनाई गई रिमोट संचालित कार देखी ,तो वह अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने रिमोट लेकर कार को संचालित किया।
इंदौर का डेली कॉलेज अपना 149 वार्षिक उत्सव मना रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह, कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी, प्रदेशिक गृहमंत्री बाला बच्चन ,सज्जन सिंह वर्मा, तुलसी सिलावट, सहित सांसद विवेक तंखा, और कॉलेज के पूर्व छात्र और संरक्षक प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ-साथ बॉलीवुड के कलाकार जिनमें किरण कुमार और विजेंद्र घाटगे कॉलेज के प्रमुख ट्रस्टी नरेंद्र सिंह झाबुआ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे ।इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मेघावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए।
डेली कॉलेज के इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि , छात्र देश का भविष्य होते हैं, आगे चलकर उन्हें देश को चलाना है, उन्होंने छात्रों को यह भी कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों में संस्कार भी होना बहुत जरूरी है ,उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि यह युग टेक्नोलॉजी का युग है ,और मैं छात्र छात्राओं से अनुरोध करता हूं कि वह टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग करें, साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डेली कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी और शिक्षक मंडल को बधाई दी।
इस अवसर पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता किरण कुमार को पूर्व छात्र होने के नाते उन्हें पद्मश्री आर एन जस्सी सम्मान से सम्मानित भी किया गया।