इंदौर के बड़ी एडवाइजरी पर हो सकती है जल्द कार्यवाही , पुलिस को लगातार ईमेल के माध्यम से भी मिल रही शिकायतें
इंदौर। पुलिस को शहर में संचालित एडवाइजरी की शिकायतें ईमेल के माध्यम से भी मिलने लगीं हैं , सूत्रों के अनुसार शहर की कुछ बड़ी एडवाइजरी के खिलाफ भी पुलिस के पास शिकायतें आ रही हैं जिनपर शीघ्र ही बड़ी कार्यवाही होने की सम्भावना है।
हाल ही में पुलिस ने फरार चल रहे स्टार इंडिया रिसर्च के मालिक धर्मेंद्र लोधी को भी दो माह बाद उसके गाँव से गिरफ्तार किया , वहीँ शिकायतों के निपटारे में तेज़ी लाने के लिए पुलिस पीड़ितों के आवेदन पर भी कार्यवाही करते हुए एफआईर दर्ज कर रही है जिसमे हाल ही में डॉलर रिसर्च की मुश्किलें और बढ़ा दी।
बता दें की डॉलर रिसर्च की शिकायत लेकर कुछ दिनों पूर्व चेन्नई से भी एक दंपत्ति इंदौर के विजयनगर थाने आ पहुंचे थे जिनकी शिकायत पर पुलिस ने एक और कायमी उक्त कंपनी के खिलाफ की थी।
पुलिस के ताबड़तोड़ कार्यवाही के डर से कुछ संचालक काम बंद कर शहर से गायब हो गए हैं वहीँ सभी शिकायतों को पुलिस बेहद संजीदगी से ले रही है।