इंदौर के भवरकुआ पुलिस ने गांजा बेचने के मामले में अधेड़ उम्र की महिला को 1 किलो 200 ग्राम गांजे सहित हजारों रुपए बरामद किये।
इंदौर के भवरकुआ पुलिस ने गांजा बेचने के मामले में अधेड़ उम्र की महिला को 1 किलो 200 ग्राम गांजे सहित हजारों रुपए बरामद किये महिला घर से ही नशेड़ियों को गांजे की गुड़िया बनाकर गांजा बेचने का काम करती हुई पाई ग, ई महिला पर पहले भी कई मामले दर्ज है ।
इंदौर के भवरकुआ थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भंवर कुआ पुलिस ने थाना क्षेत्र के पालदा स्थित संजय गांधी नगर में घर में दबिश देकर अधेड़ उम्र की महिला को गिरफ्तार किया है महिला के घर से कुल 1 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त किया गया है महिला 100 और ₹200 की पुड़िया बना कर नशा करने वालो को बेचने का काम करती थी गांजा बेचने से महिला के पास इकट्ठा की हुई कुल ₹5700 रुपयो की नगद राशि भी पुलिस ने जप्त कि महिला पर पहले भी गांजा बेचने का मामला दर्ज है जिसमें वह जमानत पर रिहा है जेल से आने के बाद भी महिला इसी काम में कई दिनों से संलिप्त पाई गई जिस पर पुलिस ने शुक्रवार देर रात फिर मादक पदार्थ बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे कर दिया है फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही कि उसे इतनी मात्रा में गांजा किस से मिलता था जिससे कि एक बढ़ा गिरोह सामने आने की सम्भावना है ।