इंदौर के मधुरम स्वीट्स पर बदबूदार कचोरियाँ खाद्य विभाग ने लिए सैम्पल
इंदौर के 56 दुकान स्थित मधुरम स्वीट्स पर बदबूदार कचोरियाँ बेचे जाने का मामला सामने आया है ,मंगलवार को खाद्य विभाग के दल ने कार्रवाई करते हुए यहां पर बन रही दाल की कचोरी के सैंपल लिए हैं। जानकारी के अनुसार मधुरम स्वीट्स से एक ग्राहक लगभग 15 कचाेरी अपने ऑफिस लेकर गया। उसने जब वहां कर्मचारियों को यह कचोरियां परोसी तो उस दौरान कचोरी को तोड़ते ही उसमें से बदबू आने लगी। जब कर्मचारियों ने उसे चख कर देखा तो कचोरियां बासी थीं।इसकी शिकायत के लिए तत्काल मधुरम स्वीट्स पर फोन कर जानकारी दी और बताया कि कचोरियां खराब हैं उनमें से बदबू आ रही है। ऐसे में कर्मचारी ने बदसलूकी करते हुए कह दिया कि कचोरियां खराब हैं तो हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। इसके बाद जब ग्राहक ने मामले की शिकायत खाद्य विभाग कोकर दी.खाद्य विभाग की टीम ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राहक से बदबूदार कचाेरियों के सैंपल लिए और 56 दुकान स्थित मधुरम स्वीट्स पर जाकर भी वहां बन रहे माल की सैंपलिंग की है। इसके बाद इन बदबूदार कचोरियों को लैब में टेस्ट के लिए भेज दिया गया। वहां से रिपोर्ट आने पर अगर सैंपल फेल होता है तो दुकान संचालक पर विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।