CrimeMadhya Pradeshइंदौर
इंदौर के शराब ठेके में बिक रही थी बाहर की दारू, आबकारी विभाग ने किया बड़ा खुलासा, वाइन शॉप कर कार्यवाही

इंदौर में चंदन नगर शराब दुकान (Chandannagar Wine Shop Indore) पर बाहर की शराब बेचने का मामला आबकारी के अमले ने दबिश एकड़ 44 पेटी शराब जब्त की.
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
आबकारी विभाग (Excise Department Indore) ने चंदन नगर स्थित शराब दुकान पर बाहर की शराब बेचने के मामले में कार्यवाही करते हुए 44 पेटी शराब जब्त करने के साथ ही प्रकरण दर्ज किया है।
आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि चंदन नगर शराब दुकान में बाहर से आई गाडी में धार जिले में बिकने वाली शराब आई है जिसे दुकान खोलकर उसके अंदर रखा जा रहा है।
सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 44 पेटी शराब जब्त की। फिलहाल आबकारी विभाग ने प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए जांच विवेचना में ली।
बाइट:– राजकुमार निगम, सहायक जिला आबकारी