इंदौर के होटल को बम से उड़ाने की धमकी! 25 लाख की फिरौती मांगी, पुलिस ने बिहार और पंजाब से गिरफ्तार किए बदमाश, बड़ी साजिश नाकाम
इंदौर के बाईपास स्थित एक होटल को बम से उड़ाने की धमकी देकर फिरौती मांगने वाले दो लोगों को इंदौर पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह का सरगना पंजाब पुलिस की हिरासत में है।
दरअसल 1 अगस्त को बायपास स्थित एजेंडा होटल के नंबर पर एक टेक्स्ट मैसेज आया जिसमें 25 लाख रुपए की फिरौती की मांग की और राशि ना देने पर होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, s.m.s. मिलने के बाद होटल के मालिक ने पुलिस से संपर्क किया जिस पर पुलिस ने मैसेज के नंबर से आधार पर जांच शुरू की और आरोपियों की लोकेशन जानने का प्रयास किया।
जांच में सामने आया कि नंबर की लोकेशन
बिहार के पूर्वी चंपारण की है जिस पर इंदौर पुलिस टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ने बिहार पहुंची जहां पुलिस ने मुख्य आरोपी के दो साथियों को गिरफ्त में लिया है जबकि मुख्य आरोपी को पंजाब पुलिस किसी अन्य मामले में गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।
इस मामले में ग्रामीण एस पी भगवत सिंह बिरदे ने बताया कि पुलिस टीम ने सराहनीय काम करते हुए घटना से जुड़े दो आरोपियों को बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के पास गांव से गिरफ्तार किया गया है जबकि मुख्य आरोपी प्रिंस को पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है, आरोपी इतना शातिर है कि अपने एक साथी अजर दीप को ₹5000 देकर पहले उससे बैंक अकाउंट ओपन करवाया और अजर दीप की मौसी के लड़के के नाम से सिम लेकर धमकी भरे मैसेज और बातचीत करता रहा, युवक के मुताबिक मुख्य आरोपी पूर्व में साइबर का ही काम करता था जहां से उसे इस प्रकार फिरौती वसूलने का प्लान दिमाग में आया और उसने इस प्रकार से धमकियां देना शुरू कर दी, इसी तरह उसने पंजाब में भी 23 करोड रुपए की फिरौती के लिए फोन लगाया था जिस मामले में पंजाब पुलिस उसे बिहार से गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई है , कुछ दिनों में आरोपी की फॉर्मल गिरफ्तारी ली जाएगी।
बाईट – भगवत सिंह विरदे – एसपी ग्रामीण