इंदौर के होटल WOW की जमीन का असली मालिक पहुंचा ईओडब्ल्यू की जनसुनवाई में, बोला मुझ से धोखे से हड़प ली ज़मीन अब गुंडे दे रहे धमकियां
बाईट -जगदीश पालीवाल (किसान )
बाईट -सोनाली दुबे (एआईजी इंदौर )
इंदौर – करोड़ो की जमीन धोखाधड़ी के शिकार किसान को मिल रही धमकियाँ, पहुँचा जनसुनवाई में शिकायत करने पहले भी मिल चुकी है धमकी Eow में नाम बढ़ाने के लिए हुए बयान करोड़ो की जमीन की धोखधड़ी मामले में Eow में हो चुकी है एफआईआर।
इन्दौर के विजय नगर में इस जमीन पर बनी है होटल वॉव करोड़ो की जमीन की धोखाधड़ी के मामले में
आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) इन्दौर ने अपराध दर्ज किया था इसी मामले में पीड़ित किसान
जगदीश पालीवाल को अब धमकियां मिल रही है गुंड्डो के आतंक से परेशान किसान जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुँचा गौरतलब है कि इंदौर के विजय नगर में इस जमीन पर होटल में हिस्सेदारी देने के नाम पर किसान जगदीश पालीवाल के साथ धोखा कर फर्जी दस्तावेजों से बेशक़ीमती जमीन अपने नाम करने वाले इंदौर के बड़े उद्योगपतियों के साथ साथ तत्कालीन आईडीए के अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है इसी मामले में किसान के Eow में बयान भी हुए है जिसमे बचे आरोपियों का नाम भी फिर में दर्ज करने की बात कही गई है
यह है पीड़ित किसान जगदीश पालीवाल जो अपनी व्यथा लेकर आईजी कार्यालय जनसुनवाई में पहुँचा किसान की शिकायत पर आलीशान होटल वाव यह होटल जिस जमीन पर बनाई गई उसी मामले में Eow में एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमे तुलसीदास पिता ताराचंद मनवानी, गिरीश पिता श्रीकृष्ण मतलानी, चांदनी पति गिरीश मतलानी और हिना बाधवानी सहित तत्कालीन आईडीए के अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है इसी मामले में किसान को गुंड्डो से दबाव बनवाया जा रहाहै
इसी मामले में जगदीश पालीवाल के Eow में बयान हुए है जिसमे उनके द्वारा अन्य आरोपियों को बढ़ाने की बात कही है