इंदौर के होलकर कालेज प्रबन्धक ने छात्रो के लिए एक नया फरमान जारी कर दिया , कालेज प्रबन्धक ने फरमान जारी किया है कि कोई भी छात्र एंव छात्राए कालेज केम्पस के अंदर होली नही मनाएगा
इसको लेकर एक नोटिस भी कालेज प्रबन्धक ने जारी कर दिया है कालेज प्रबन्धक का कहना है कि पिछले दिनों छात्र एवम छात्राओ ने कालेज केम्पस के अन्दर होली खेली थी कालेज प्रबन्धक का कहना है कि छात्र एवम छात्राओ ने कॉलेज केम्पस में कीचड़ से होली खेली थी जिसके कारण कालेज के साख खराब हुई थी , वही जिन छात्र एवम छात्राओ ने कालेज केम्पस में होली खेली थी वह कालेज के छात्र एवम छात्राए नही थी और वह यहां सिर्फ माहौल खराब करने के लिए आये हुए थे , वही कीचड़ होली प्रतिबंध के पीछे कालेज प्रबन्धक का तर्क है कि जिस तरह से इंदौर में स्वाइन फ्लू का कहर जारी और जिस तरह से छात्र एवम छात्राए ने कीचड़ से होली खेली इससे स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए कालेज प्रबन्धक ने कॉलेज केम्पस में होली खेलना प्रतिबंधित कर दिया वही जिन छात्र एवम छात्राओ ने कीचड़ होली खेली उनके खिलाफ नोटिस जारी कर उनके बेग और मोबाइल जब्त कर लिए है और यदि नोटिस के बाद भी लिखित में छात्र एवम छात्राए लिखित में माफी नही मागते है तो उन पर दण्डात्म कार्रवाई भी की जाएगी , बता दे होलकर कालेज के प्राचार्य सुरेश सिलावट मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थय मंत्री तुलसी सिलावट के भाई , अतः स्वाइन फ्लू वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए होलकर कालेज प्रबंधन ने इन तरह का फरमान निकालकर छात्र एवम छात्राओ की होली फीकी कर दी ।
सुरेश सिलावट , प्राचार्य , इंदौर