इंदौर
बीजेपी पूर्व सांसद वरीष्ठ नेता श्री कृष्णमुरारी मोघे के जन्मदिवस के अवसर पर उमड़ा समर्थको का सैलाब

Video Player
00:00
00:00
इंदौर – इंदौर बीजेपी नगर अध्यक्ष की रायशुमारी के बीच पूर्व सांसद श्री कृष्णमुरारी मोघे के जन्म दिवस के अवसर पर सभी दावेदारों के साथ इंदौर,देवास,उज्जैन,धार,सेंधवा, बड़वानी,बड़वाह,सनावद,खरगोन के समर्थकों की भीड़ जमा रही। इंदौर भाजपा संघटन से संघटन मंत्री,नगर अध्यक्ष व सभी नए मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी शुभकामनाएं देने पहुचे। इन्दोरी समर्थको में भी लंबी लाइन देखने को मिली। राजेन्द्र शुक्ला,निरंजन सिंह चौहान,संजय कटारिया,दिलीप शर्मा,अमित सिंह चौहान,राजेन्द्र रघुवंशी,बब्बू वर्मा,नंदू परमार,मनमोहन झांझरी, दानवीर सिंह छाबड़ा,दिनेश शुक्ला, राकेश दराडे,बबलू शर्मा,श्रीमती रचना गुप्ता,श्रीमती मीना काले सहित सभी समर्थक आज आने वालों का स्वागत सत्कार करते रहे।