गाँधीनगर में ‘चोरी नॉनस्टॉप’ , दिनदहाड़े चोरी में 7 लाख के गहने ग़ायब
मनीष बैरागी , फरियादी, अजय सैनी , रहवासी ,
इंदौर- दो दिन पहले गांधी नगर पुलिस ने चोरी के मामले में एक युवक को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई लेकिन उसकी थाने में मारपीट के बाद मौत हो गई। जिसके बाद इंदौर में जमकर पुलिस की किरकिरी हुई । वही एक बार फिर इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई और चोरों में एक साथ कालोनी के तीन से चार मकानों को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए ।
घटना इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में बताई जा रही है बताया जा रहा है कि गांधी नगर थाना क्षेत्र के अरिहंत नगर में चोरों ने दिन के उजाले में हुई और चोरी की वारदात कालोनी में दो दिन के अंतराल में हो रही है वही आज दोपहर में चोरो ने मनीष बैरागी के घर को निशाना बनाया और उनके घर के रखा समाने के साथ ही छः से सात लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गए वही बताया जा रहा है सामना और सोने चांदी के जेवरात मिलाकर मनीष बैरागी के वहा आठ से दस लाख रुपये के समान पर चोर हाथ साफ कर ले गए ।वही जिस घर मे चोरी की वारदात हुई वहां पर ब्लड भी गिरा हुआ है इसी सम्भवना व्यक्त की जा रहा है कि चोरी करते समय चोर को चोट लग गई और वहां पर ब्लड गिर गया वही पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
वही बताया जा रहा है कि कालोनी में एक से दो दिन छोड़कर लग़ातर चोरी की वारदात सामने आती है अभी तक कालोनी में तीन से चार घरों में चोरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए , वही अधिकतर चोरी की घटना चोरों ने दिन के उजाले में अंजाम दिया वही कालोनी के रहवासियो का कहना है कि कालोनी में नही गार्ड की व्यवस्था है नही स्ट्रीट लाइट है और नही पुलिस की रात्रि गश्त क्षेत्र में होती है। फिलहल चोरी की घटना से निपटने के लिए रहवासी ही एकजुट हो रहे है।
वही गांधी नगर थाने में दो दिन पहले ही एक युवक की पूछताछ के दौरान मौत हो गई है और जिस युवक को पूछताछ के लिए लाया गया था उसे अरिहंत नगर में होने वाली चोरी के बारे में लाया गया था वही अब पुलिस भी इन चोरीयो की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपीयो को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन अब पुलिस भी इस पूरे मामले में बचते हुए नजर आ रही है।