Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
इंदौरजयपुर

इंदौर, जयपुर, रतलाम, उदयपुर, भीलवाड़ा, यूपी इत्यादि की ये 20 ट्रेन 31 मार्च तक रद्द, देखें कल देर रात जारी हुई पूरी सूची

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के एहतियाती उपायों के अंतर्गत इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टुरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा 22 मार्च, 2020 से लागू करने के लिए विभिन्न महत्त्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं, जिनका विवरण नीचे दिया जा रहा हैः-
1.   रेल परिसरों में मौजूद सभी फूड प्लाज़ा, रिफ्रेशमेंट रूम, जन आहार और सेल किचन बंद रहेंगे।
2.   विभिन्न ट्रेनों में पूर्व भुगतान के आधार पर भोजन की आपूर्ति करने वाली खानपान इकाइयाँ कार्यरत रहेंगी।
3.   विभिन्न मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में ऑन बोर्ड खानपान सेवाएँ तथा ट्रेन साइड वेंडिंग (TSV) अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी।
4.   यदि किसी ट्रेन में ऑन बोर्ड खानपान सेवाओं की खास तौर पर मांग की जाती है, तो न्यूनतम स्टाफ के साथ चाय और कॉफी जैसे आवश्यक पदार्थों की बिक्री करने की अनुमति दी जा सकती है।
5.   खानपान सेवाओं के लाइसेंसी द्वारा सेवाओं की स्थगन अवधि के दौरान मानवता के आधार पर अपने कर्मचारियों का समुचित ध्यान रखा जायेगा

14309/14310 उज्जैन देहरादून उज्जैन एक्सप्रेस 31 मार्च 2020 तक निरस्त

गाड़ी संख्या 29019/29020 मंदसौर मेरठ कैंट मंदसौर एक्सप्रेस 31 मार्च 2020 तक निरस्त

गाड़ी संख्या 19575/19576 ओखा नाथद्वारा ओखा एक्सप्रेस 231 मार्च 2020 तक निरस्त

कोरोना वायरस के कारण भीलवाड़ा में कर्फ्यू के कारण रतलाम से भीलवाड़ा के मध्य चलने वाली 79301/79302 रतलाम भीलवाड़ा रतलाम डेमू 21 मार्च 2020 से चित्तौरगढ़ स्टेशन तक ही चलेगी तथा चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा चित्तौरगढ़ के मध्य अगले आदेश तक निरस्त रहेगी

उत्त.र पश्चिंम रेलवे से चलने वाली एवं रतलाम मंडल से होकर जाने वाली निम्न गाडि़यॉं 31 मार्च तक निरस्‍‍त रहेगी
1. 09623 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस 22-29 मार्च तक
2. 09622 बान्द्रा अजमेर एक्स प्रेस 23-30 मार्च तक
3. 09721 जयपुर उदयपुर एक्स‍प्रेस 21-31 मार्च तक
4. 09722 उदयपुर जयपुर एक्स‍प्रेस 21-31 मार्च तक
5. 09723 जयपुर बान्द्रा एक्स2प्रेस 25 मार्च से 01 अप्रेल तक
6. 09724 बान्द्रा जयपुर एक्स‍प्रेस 26 मार्च से 02 अप्रेल तक
7. 12963 निजामुद्दीन उदयपुर एक्सजप्रेस 22-31 मार्च तक
8. 12964 उदयपुर निजामुद्दीन एक्ससप्रेस 21-31 मार्च तक
9. 12973 इंदौर जयपुर एक्ससप्रेस 23-31 मार्च तक
10. 12974 जयपुर इंदौर एक्ससप्रेस 22-31 मार्च तक
11. 14801 जोधपुर इंदौर एक्सदप्रेस 21-31 मार्च तक
12. 14802 इंदौर जोधपुर एक्स‍प्रेस 22-31 मार्च तक
13. 19711 जयपुर भोपाल एक्स‍प्रेस 21-31 मार्च तक
14. 19712 भोपाल जयपुर एक्स‍प्रेस 21-31 मार्च तक

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker