इंदौर जिला जेल के अंदर बन्द मुस्लिम केदियो के लिए जेल के अंदर ही ईद के लिए व्यवस्था की गयी
देश भर में ईद का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है जहाँ सुबह मुस्लिम समाज के द्वारा ईद की नवाज अदा की गई ,और वही से ईद की शुभकामनाएंओ का दौर शुरू हुआ जो लगातार जारी है वही दूसरी ओर जेल प्रबन्धक ने भी सेंट्रल और जिला जेल के अंदर बन्द मुस्लिम केदियो के लिए जेल के अंदर ही ईद के लिए व्यवस्था की थी , जहा जेल के अंदर बन्द केदियो के लिए जेल प्रबन्धक ने जेल के अंदर नमाज अदा करने की व्यवस्था की थी वही जेल के अंदर बन्द रोजेदार केदियो के लिए विशेष पकवान भी जेल प्रबन्धक ने बनवाये थे बता दे जिला जेल रो सेंट्रल जेल दोनों जेलों में कुल ग्यारह सो केडी बन्द है। और उनमे से दो सौ के करीब मुस्लिम कैदी जेल में बंद है उनमे से भी आधे मुस्लिम केदियो ने रोजा रखा था अतः उन केदियो और सभी मुस्लिम केदियो के लिए दोनों ही जेल में जेल प्रबन्धक ने विशेष व्यवस्था की थी वही मुस्लिम केदियो से परिजनों की मुलाकात का दौर भी अल सुबह से ही जारी रहा जो भी परिजन केदियो से मुलाकात करने के लिए आ रहे थे उन्हें सख्त हिदाहत देते हुए मुलाकात करवाई जा रही थी वही घर से बनी सिर्फ सिवइयां ही जेल के अंदर ले जाने दी जा रही थी ,वही मुलाकात के लिए भी पांच व्यक्तियो को परमिशन दी गई थी । वही ईद जैसे परम्परागत तैयोहार को मनाने के लिए जेल प्रबन्धक सभी व्यवस्था को जुटाने का प्रबंध कर रहा थावही यह भी ध्यान रखा जा रहा है। की उन्हें ईद जैसे पर्व को मनाने में कोई दिक्कत नही आये।
आदिति चतुर्वेदी , जेल अधीक्षक , इंदौर