इंदौर जेल अधीक्षक बोलीं : हनी ट्रैप की आरोपियों को विशेष सुविधा न माँगी और न दी
अदिति चतुर्वेदी , जेल अधीक्षक, इन्दौर
इंदौर: हनी ट्रेप मामले में लगातार खुलासे हो रहे है। इसी कड़ी में जहा आरती दयाल और मोनिका यादव से पुछताछ की जा रही है वही तीन महिला आरोपी जेल में बंद है अतः उनके परिजन उनसे मुलाकात के लिए भी आ रहे है। इसी कड़ी में जेल में बंद स्वेता के पति स्वप्निल मुलाकात के लिए आये वही बरखा का पति अमित भी मुलाकात के लिए आया, दोनो ने अपनी पत्नियों से मुलाकात ली , ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि दोनों ने अपने पतियों से जमानत के बारे में जानकारी ली ,वही बता दे स्वेता पति स्वप्निल जेन की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होना है। फिलहल दूसरी ओर पूरे ही मामले में आरती दयाल और मोनिका यादव से पुछताछ जारी है। और एक आरोपी मोनिका को पुलिस जांच के लिए भोपाल भी लेकर गई थी । वहां पर भी कई तरह के दस्तावेज पुलिस को मिले है उस आधारप भी पुलिस जांच में जुटी हुई है।