इंदौर/’तूने वसूली ना देकर थाने में एफआईआर करवा दी, मैंने थाने में जाकर थानेदार की (भद्दी गाली) दी’, बेखौफ गुंडे मांग रहे गुंडा टैक्स
इंदौर – गुंडे कांग्रेस के नेताओ के सपोर्ट पर कर रहे है खुलेआम गुंडागर्दी व मांग रहे है गुंडा टैक्स शराब ठेकेदार से मांग रहे है गुंडा टैक्स रिकॉर्डिंग हुई वॉयरल पूरा मामला मानपुर छेत्र की शराब दुकान का हे जहां लोकेश जाट नामक बदमाश अपने पिस्टल धारी साथी के साथ शराब दुकान में जाता है और लूट करने की कोशिश करता है जिसके बाद दुकान संचालक द्वारा पुलिस को सूचना दी जाती है जिसके बाद लोकेश जाट को मौके से ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाता है यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी होती है पर उसके बाद भी गुंडे को कांग्रेसी नेता के दवाब में थाने से छोड़ दिया जाता है अगर थाने के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जाए तो गुंडों के हौसले कितने बुलंद है उसका अंदाजा लग जाएगा सूत्रों के अनुसार मानपुर थाने में गुंडे लोकेश जाट का भाई मोनू पटेल कई गुंडो को लेकर लोकेश के समर्थन में मानपुर थाने पहुचा और पुलिस को खुलेआम थाने में ही गालियां बकी और कांग्रेस के पूर्व विधायक से पुलिस पर दवाब बनवाकर गुंडे लोकेश जाट को थाने से ही छुड़वा भी लाया अगर थाने के cctv फुटेज चेक किये जायें तो पूरा मामला सबूत के साथ दिखेगा अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं होगा जब यह गुंडे हर व्यापारी से गुंडा टैक्स मांगेंगे और गुंडा टैक्स नही देने पर दुकान में लगातार लूट ओर हमले करेंगे शराब व्यापार द्वारा शासन को करोड़ों का राजस्व देकर दुकान चलाने को ली जाती है और अगर इस तरीके से गुंडा टैक्स की वसूली होती रही तो कहीं ना कहीं शासन के खजाने पर भी इसका असर पड़ेगा