इंदौर नगर निगम की टीम ने गुरुवार रात पॉलीथिन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 किलो से अधिक प्लास्टिक की थैलियां जब्त की है ।
थैलिया प्रतिबंध के बाद भी दुकानदार बेच रहा था । जब टीम मौके पर कार्यवाई कर रही थी दुकानदार ओर निगम की टीम में काफी बहस भी हुई जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया तब कार्यवाई पूरी हो सकी ।
वीओ – इंदौर नगर निगम द्वारा प्लास्टिक की पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाया हुआ है । उसके बाद भी कुछ दुकानदार धड़ल्ले से इसका कारोबार कर रहे है । निगम की टीम ने गुरुवार रात मल्हारगंज थाना क्षेत्र धानगली में राज प्लस्टिक पर कार्रवाई की । नगर निगम के स्वास्थ पदाधिकारी इंस्पेक्टर गौतम भाटिया की टीम ने गुरुवार रात मल्हारगंज में कारीवाई कि यहां राज प्लास्टिक नामक दुकान से करीब 500 किलो माल जब्त किया । गौतम भाटिया ने बताया कि शहर में अमानक पॉलीथिन बेचने वालो के विरुद्ध निगम कार्रवाई कर रहा है । निगम ने थैली निर्माता व बेचने वालों को पहले ही हिदायत दी थी कि वे नियमानुसार निर्मित थैली ही रखें। उसके बाद भी जो बेच रहे है उन पर कारीवाई जारी है । कारीवाई के दौरान दुकानदार ओर टीम में विवाद की स्थिति भी बनी । तब मल्हारगंज पुलिस को बुलाया गया । टीम ने पन्नी जब्त कर स्पॉट फ़ाईन भी किया है ।
गौतम भाटिया निगम अधिकारी