इंदौर ने तीसरे दिन भी मर्डर : गमी के प्रोग्राम में गए लड़के को बुरी तरह पीटा, उपचार के दौरान मौत
इंदौर शहर में फिर एक हत्या की घटना लगातार तीसरे दिन भी सामने आई है जहां घायल कि आज उपचार के दौरान एमवाय अस्पताल में मौत हो गई, आरोपी ने नशे में म्रतक के साथ जमकर मारपीट की थी जिसके सर में गहरी चोट आई थी.
मारपीट के कुछ समय बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, पुलिस आरोपी पर 302 हत्या की धारा और बढ़ाई है.
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले राजेश चौहान का आरोपी बबलू नामक व्यक्ति से एक गमी के प्रोग्राम के दौरान विवाद हो गया था , आरोपी बबलू ने नशे की हालत में राजेश के साथ जमकर ऐसी मारपीट की थी कि गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, घटना के कुछ समय बाद पुलिस ने आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं घायल का उपचार अस्पताल में चल रहा था जिसकी गंभीर हालत होने के दौरान आज उपचार के दौरान राजेश की मौत हो गई.
द्वारकापूरी पुलिस ने मौत के बाद अब आरोपी पर 302 हत्या की धारा और बढ़ाइ है
बाईट। कारण चौहान मृतक का बेटा