इंदौर पहुंचे गृहमंत्री नवरत्न मिश्रा, कानून व्यवस्था पर पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर किया कटाक्ष
Indore. मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एक दिनी दौरे पर इंदौर आए हुए हैं, इस दौरान उन्होंने रेजीडेंसी मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर अपने बयान भी दिया .
उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस भारत जोड़ो को लेकर एक नया कंसेप्ट लाई है उसको लेकर नरोत्तम मिश्रा का कहना था कि कांग्रेश को भारत जोड़ो नहीं कांग्रेस तोड़ो यात्रा शुरू करनी चाहिए.
गांधी परिवार की विदेश यात्रा पर कटाक्ष करते हुए हैं नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सोनिया गांधी मूल रूप से विदेश की है इसी के साथ नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात को लेकर कहा कि दोनों बीजेपी के वरिष्ठ नेता है और वरिष्ठ नेताओं के बीच मुलाकात होती रहती है, इसमें किसी तरह का कोई राजनीतिक दृष्टिकोण नहीं है।
बाईट -नरोत्तम मिश्रा गृह मंत्री