इंदौर पुलिस का देह व्यापार पर कहर बरकरार, आज फिर लसूड़िया में पकड़ा अड्डा , पिछले 10 दिनों के चौथी बड़ी कार्यवाही
भारती न्यूज़ की पहल को इंदौर पुलिस का साथ : नहीं होने देंगे शहर को गंदा
इंदौर। भारती न्यूज़ की पहल को लगातार इंडोर्स पुलिस का साथ मिल रहा है, आज फिर बड़ी कार्यवाही में स्पा की आड़ में चल रहा एल सेक्स रैकेट पकड़ा गया ।
- स्पा सलून की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा
- जल्दी अमीर बनने की चाहत में शुरू किया स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी
- 5 लड़कियों में एक महिला बाउंसर भी*
18 सो रुपए लेकर उपलब्ध कराते थे महिलाओं की सर्विस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला इंदौर शहर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा शहर में बढ़ते महिला अपराध की रोकथाम व अनैतिक कार्यों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व मोहम्मद यूसुफ कुरैशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन 2 श्री शैलेंद्र सिंह चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज दीक्षित के मार्गदर्शन में लसूड़िया थाना क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी में एक फ्लैट पर पुलिस टीम का छापा स्पा सलून की आड़ में चल रहे थे अनैतिक काम ।
5 लड़कियां और लड़के मौके से पकड़ाई गईं, पिछले कुछ दिनों से आसपास के रहवासियों ने पुलिस में शिकायत की थी की इस फ्लैट में सलून की आड़ में संदिग्ध लड़के व लड़कियों का आना जाना रहता है जिससे कॉलोनी का माहौल खराब हो रहा है, तत्काल शिकायत की जांच की गई व लसूडिया थाना प्रभारी ने मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया व उनके मार्गदर्शन में पुलिस टीम बनाकर छापा मारा जहां मौके से स्पा संचालक यतेंद्र पाल सिंह जो ट्रेवल्स का भी काम करता है व 4 अन्य ग्राहक 1- यतेंद्र पल सिंह, ट्रेवल्स
2-मनीष ओमप्रकाश शर्मा, प्राइवेट नौकरी
3- रमन संतोष दूध बांटना
4- पवन हरिराम नेथवानी
5-गौतम रमेश चंद्र बैरवा को 5 महिलाओं सहित आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार कर थाने लाया गया पूछताछ में 4 महिलाएं शादीशुदा है।
शहर में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अंदरूनीद ‘सफाई’ अभियान को शहर वासियों की सराहना मिल रही है, उम्मीद है पुलिस इस अभियान को तब तक जारी रखेगी जब तक पूरी तरह शहर साफ नही हो जाता।
अब देखना ये है कि पुलिस एस्कॉर्ट रैकेट को किस तरह दबोचती है।