इंदौर पुलिस की जनता से अपील – अत्यंत ही आवश्यक हो तभी घर से निकलें, किराना की दुकानों पर भी भीड़ न लगाएं, उचित दूरी रखें, चेकिंग व पूछताछ में सहयोग करें
एएसपी इंदौर, मनीषा पाठक सोनी
इंदौर। शहर में लॉक डाउन के चलते लोगों में किसी भी प्रकार की घबराहट या कन्फ्यूजन नहीं हो इसके लिए इंदौर पुलिस की ओर से एएसपी मनीषा पाठक सोनी ने भारती न्यूज़ से बात करते हुए शहर वासियों से अपील की जिसके मुख्य बिंदु निम्न हैं –
1) अत्यंत ही आवश्यक हो तभी बाहर जाएं अन्यथा घर पर ही रहें, यदि इमरजेंसी में बाहर जाना भी पड़े तो घर से कोई एक ही जाए
2) किराना की दुकानों में भी भीड़ न लगाएं, पांच से अधिक लोग न होने पाएं, उचित दूरी रखना अति आवश्यक, हो सके तो इतना सामान रखें कि बार बार बाहर न निकालना पड़े, किराना दुकान पर भी देखें की दुकानदार ने मास्क लगा रखा है या नहीं, सैनिटाइजर है या नहीं
3) घर से बाहर निकालने पर चेक पोस्ट या अन्यथा यदि कहीं पुलिस चेकिंग या पूछताछ हो तो पूर्ण सहयोग करें
4) शहर में आने वाले अथवा जाने वाले सभी वाहनों की स्क्रीनिंग व चेकिंग होगी, उसमें भी पूर्ण सहयोग करें
5) शहर में किसी भी प्रकार की कालाबाजारी करने से बचें और यदि कोई कर रहा हो तो पुलिस व प्रशासन को सूचित करें
ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए एएसपी मनीषा पाठक सोनी ने जनता से पुलिस व प्रशासन को पूर्ण सहयोग करने की अपील की।