इंदौर पुलिस की संदीप तेल केस में छोटी लेकिन अहम सफलताएँ – SSP रुचिवर्धन मिश्र
इंदौर। शहर का मशहूर संदीप तेल हत्याकांड जितना सुनने में पेचीदा है उससे कहीं अधिक सुलझानें में लेकिन अक्सर इस कांड को लेकर मीडिया पुलिस की खिंचाई करता नजर आता है लेकिन ऐसे में कई महत्वपूर्ण कामयाबियां है जिनके बिना ये केस सुलझ ही नहीं सकता।
आज रुचिवर्धन मिश्र ने एक अनौपचारिक मीडिया चर्चा में बताया कि किस तरह इंदौर पुलिस की छोटी सफलताएँ बड़े कामयाबी की तरफ ले गयीं।
इसमें प्रमुख है anticipatory बेल न होने देना जिसकी वजह से सेठी आज भी पुलिस के कब्ज़े में है, ट्रांजिट वारंट पर उसे एक ही दिन में इंदौर लाना वरना पंद्रह दिन आराम से लग सकते थे और उसमें बहुत कुछ हों सकता था, क्रमबद्ध पूछताछ जिससे बहुत सी जानकारी निकक कर सामने आईं है।
इस मामले को सुलझाना आसान कतई नहीं है केकिन अक्सर हम उद्गार में मंज़िल को पाने के किये गए कदमों की अवहेलना कर बैठते हैं जो ठीक नहीं हैं। उम्मीद है कि जकड़ इंदौर पुलिस इस मामलो को पूरे तथ्य व साक्ष्यों के साथ कोर्ट में पेश करेगी ताकि गुनाहगारों को सज़ा मिल पाए।