इंदौर पुलिस बनी सुपर हाईटेक, अब कौनसे चौराहे पर कौनसा पुलिसवाला तैनात है ये कोई भी आमजन चौराहों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर बता सकेगा
बाईट। रुचि वर्धन मिश्र डीआईजी
इंदौर – इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने नई एक व्यवस्था को लांच किया है सिटीजन कोप के जरिए क्यु आर कोड को उसमें ऐड कर ट्राफिक पुलिस जवानों की तैनाती आम व्यक्ति की परेशानी या अन्य ट्रैफिक संबंधी जानकारी क्यु आर कोड के जरिए मिल सकती है इस कोड का आज इंदौर डीआईजी रुचि वर्धन ने पुलिस कंट्रोल रूम में लांच किया इसमें अभी चार चौराहों को चिन्हित किया गया है जिसमे पलासिया रीगल हाई कोर्ट और इंद्रप्रस्थ चोरहे को चिन्हित किया गया है जहां या क्यूआर कोर्ट लगाया जाएगा जिसमें पुलिसकर्मी अपनी अपनी आने जाने की उपस्थिति दर्ज करवाएंगे वही आम व्यक्ति भी क्यूआर कोड के जरिए यह जानकारी ले सकता है कि इस चौराहे पर इस समय कौन पुलिसकर्मी या अधिकारी तैनात है वह उसकी शिकायत भी कोर्ट के जरिए अधिकारियों को कर सकता है वहीं सीसीटीवी अपलोडिंग की जानकारी इस ऐप के माध्यम से ली जा सकती है साथ ही साथ शहर में लगने वाले देर शाम ट्रैफिक जाम की व्यवस्था को भी बेहतर रूप से सुचारू करने के लिए यह फायदेमंद साबित होगा .