इंदौर पुलिस समीक्षा बैठक – गृह मंत्री बोले : इंदौर में बढ़ते अपराध पर ‘कसावट’ हो, मीडिया के सामने ज्यादा कुछ नहीं कहा
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने इंदौर संभाग में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस अधिकारियो की बैठक ली, इस दौरान मंत्री बाला बच्चन ने अधिकारियो से पहले इंदौर शहर के बढ़ते अपराधों के ग्राफ पर बात की फिर उन्हें किस तरह से रोका जाए उस पर अधिकारियो से सुझाव ली, वही बढ़ते अपराध के ग्राफ को रोकने के निर्देश भी अधिकारियो को दिए गए…
बीते 15 दिनों से इंदौर में लगातर अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे है… और इस कड़ी में बदमाशों ने पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया था, वही बीते पद्रह दिनों में इंदौर में लूट की घटना सहित तीन से जयदा हत्या की वारदात समाने आ चुकी है…. इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने इंदौर के पुलिस अधिकारियो की बैठक ली. और बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए सुझाव भी अधिकैरयो से मांगे , वही अधिकारियों को एस्प्ष्ट नरेदेश दे दिए है… अपराधों को रोकने के लिए बेफिक्र होकर बदमाशों पर कार्रवाई करे, वही थानों में जिस तरह से काम हो रहा है… उस पर भी अधिकारियो से चर्चा की और निर्देश दिए है कि जिस भी थाने पर पुलिस कर्मी फरियादी के साथ दुर्व्यवहार करता है… उसके खिलाफ सख्त करवाई करे, मंत्री ने मिडिया के सभी सवालों के जवाब कसावट शब्द पर ही आकर खत्म कर दिए, ऐसा लग रहा था कि अधिकारियों ने सभी घटनाओं की जानकारी पहले दे दी है और गृह मंत्री से अनुरोध किया हो कि प्रेस के सामने किसी प्रकार की चर्चा की नहीं की जाए। यह एक आश्चर्यजनक बात लगी कि हर बात पर केवल कसावट शब्द का ही उपयोग करते नजर आए और हर मामले में कसावट नजर आई अपराध लगातार बढ़ रहे लेकिन उसके बावजूद भी गृह मंत्री कह रहे है कि स्थिति नियंत्रण में है कुछ घटनाक्रम आगे पीछे हो सकते हैं फिलाहल पुलिस कर्मियों से दो से ढाई घंटे गृह मंत्री ने बैठक की और रवाना हो गए अब देखना होंगे की किस तरह से इंदौर पुलिस गृह मंत्री के निर्देशों पर इंदौर के अपराधों पर लगाम लगती है…
बाला बच्चन , गृह मंत्री ,मध्यप्रदेश सरकार , इंदौर