इंदौर भय्यू महाराज मामला
एंकर – भय्यू महाराज आत्महत्या केस में अाजाद नगर सीएसपी सुरेंद्र सिंह तोमर ने 366 पेज का चालान कोर्ट में पेश किया। इसमें भय्यू महाराज की आत्महत्या के पीछे सेवादार विनायक दुधाले, पलक पुराणिक और शरद देशमुख की ब्लैकमेलिंग का जिक्र है। भय्यू महाराज को ब्लेकमेल किया जा रहा था इसके सबूत भी महाराज कि पत्नी डॉ आयुषी ने पुलिस को सौपे है जिसमे भय्यू महाराज का ब्लैंक चेक शामिल है। भय्यू महाराज कि आत्महत्या के मामले में मुख्य सेवादार शरद , विनायक और पलक पुराणिक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, जबर्दस्ती वसूली करने व संपत्ति हथियाने के लिए षड्यंत्र करने का अाराेप है । एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र के मुताबिक पेश किए गए चालान में बताया गया है कि पलक, विनायक व शरद महाराज को डिप्रेशन की बीमारी होने पर डाॅक्टरों की दवाओं के बदले हाईडोज दवाएं देते थे। फिर उनसे अश्लील चैटिंग कर तीनों ने षड्यंत्रपूर्वक महाराज को अपने जाल में फंसा लिया था। इसी के तनाव में वह और डिप्रेशन में चले गए। पुलिस ने चालान रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया है कि जो सुसाइड नोट महाराज ने सेवादार विनायक के नाम लिखा था। वह भी डिप्रेशन की दवा के नशे में सेवादारों ने षड्यंत्र के तहत आत्महत्या के पहले लिखवाया था। तीनो ही आरोपियो ने मिलकर महाराज को ब्लैकमेल किया और उसे रुपए भी वसूले है। भय्यू महाराज कि पत्नी डॉ आयुषी ने जो ब्लेंक चेक सौपे है वो इस बात का सबूत है।
बाईट – रूचिवर्धन मिश्र – एसएसपी – इंदौर