इंदौर में आधा दर्जन घरों में चोरी करने वाला शातिर गैंग क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, लाखों का सोना बरामद साथ ही खरीदने वाला जोहर भी अरेस्ट
इंदौर क्राइम ब्रांच और जूनी इंदौर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए प्रदेश के कई शहरों में नकबजनी करने वाले इनामी बदमाश के साथ नकबजनी का सामान खरीदने वाले ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए आरोपियो से पुलिस ने 65 ग्राम सोना और 58 हजार रुपये नगद बरामद किए है।
दरसअल इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 14 हजार रुपए का इनामी बदमाश सन्नी उर्फ लाला उर्फ कबाड़ी रायकवार इंदौर शहर में घूम रहा है जिसपर जूनी इंदौर पुलिस द्वारा तुरंत एक टीम गठित कर घेराबंदी कर सन्नी उर्फ लाल को गिरफ्तार किया है, सन्नी काफी लंबे समय से फरार चल रहा था जिस पर पुलिस द्वारा 14 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी. आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि रात में घरों में घुसकर घटना को अंजाम देता था, आरोपी ने भोपाल में शाहपुरा और साथ ही आरोपी सन्नी रायकवार ने थाना जूनी इंदौर, थाना तिलकनगर, थाना खुड़ेल व थाना नानाखेड़ा जिला उज्जैन में चार जगह नकबजनी करना भी कबूला किया है.
पकड़े गए आरोपी सन्नी के साथ पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले सुनार से 65 ग्राम सोना व 58 हजार रुपये नगद जब्त किए और उसके एक साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है ,पुलिस अब पकड़े गए आरोपीयो से अन्य चोरी की घटना के बारे में पूछताछ कर रही है.
बाइट – निमिश अग्रवाल , डीसीपी क्राइम