इंदौर में आधा दर्जन घरों में चोरी करने वाला शातिर गैंग क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, लाखों का सोना बरामद साथ ही खरीदने वाला जोहर भी अरेस्ट
इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बडी कार्यवाही करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के 20 एटीएम को निशाना बनाकर लाखो रुपय निकालने वाली गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इंदौर शहर में पिछले दिनों हरियाणा मेवात गैंग द्वारा एसबीआई की ए टी एम मशीन को निशाना बनाते हुए प्रदेश के कई ए टी एम मशीनों से लाखों रुपए निकाल कर फरार हो गए थे जिसमे हरियाणा मेवात गैंग के 6 सदस्यों को खंडवा पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया था . इंदौर क्राइम ब्रांच ने देवास की एक नई गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है , पकड़ा गया आरोपी पंकज और उसके साथियों द्वारा एटीएम मशीन में डिवाइस लगाकर मशीन में छेड़छाड़ कर लाखों रुपए निकाल लेते थे, डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि बदमाशों द्वारा एटीएम स्लॉट मशीन जहा से पैसे की निकासी होती है वहा बदमाश डिवाइस लगा देते थे,जिससे पैसे निकलने आए व्यक्ति को लगता है कि मशीन हैंग हो गई है और वह व्यक्ति वह से चला जाता है जिसके बाद ए टी एम में जाकर बदमाश पैसे निकाल लेता था जिसकी बैंक में ना तो कोई इंट्री होती है नाही किसी भी व्यक्ति को घटना के बारे में कोई जानकारी मिलती है , पुलिस अब देवास गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पकड़े गए आरोपी पंकज से पूछताछ कर रही है.
बाइट – निमिश अग्रवाल , डीसीपी क्राइम