इंदौर में आपसी झगड़े में दो पक्षों ने फेंके एक दूसरे पर बम! एक दर्जन से ज़्यादा घायल, भारी पुलिस बल तैनात
इंदौर के नजदीक ग्रामीण थाना क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद में विस्फोटक सामग्री का प्रयोग होने के चलते 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है तो वहीं पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए मामले को शांत कराया है।
इंदौर के ग्रामीण थाना क्षेत्र बडगोंडा स्थित बेरछा गांव में दो पक्षों में बीती रात को मामूली से कहासुनी को लेकर बड़ा विवाद हो गया , विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर विस्फोटक सामग्री का प्रयोग करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसमें दोनों ही पक्षों के करीबन 12 से 15 लोग घायल हो गए।
इस विवाद में एक व्यक्ति की मौत भी बताई जा रही है, पूरे मामले की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल ग्रामीण क्षेत्र में तैनात किया गया है और एहतियात के तौर पर क्षेत्र में पुलिस लगातार चौकसी बरत रही है।
बाइट एडिशनल एसपी इंदौर