इंदौर में उभरती लेडी डॉन का कारनामा : तेरह साल की लड़की को घर से किया अगवाह, सरेआम मारपीट कर वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, विजय नगर पुलिस ने उसके तीन गुर्गों को पकड़ा, अपराध की नई राह पर चलने लगी इंदौर की लड़कियां
तहजीब काजी , थाना प्रभारी
लेडी डॉन अपहरण सीसीटीवी.…
मिनी मुंबई कहे जाने वाले इन्दोर मैं 13 वर्ष नाबालिक बच्ची का अपहरण करने वाली मास्टरमाइंड सरगना सोनिया डॉन और उसके गिरोह के तीन गुंडे पुलिस की गिरफ्त में सीसीटीवी फुटेज आधार पर चंद घंटों में पुलिस ने सकुशल बच्ची को किया बरामद गैंगस्टर सोनिया डॉन ने बहन से बदला लेने के लिए किया छोटी बहन का अपहरण 13 वर्ष की नाबालिक बच्ची को बेरहमी से पीटकर मारपीट का बनाया वीडियो।
यह सीसीटीवी देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे किस तरह मिनी मुंबई में लेडी डॉन सोनिया अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं बेखौफ सोनिया 13 वर्षीय नाबालिक बच्ची का अपहरण कर उसे बेरहमी से पीट रही है ,और उसकी इस जुर्म की हौसलों को और बुलंद करने के लिए उसका पति अली और उसकी मां नीतू सोनिया भी उनका साथ देते हैं वही उसके गिरोह के अन्य और भी सदस्य हैं, जिसमें अनिल , नंदू , संदीप , सोनिया , ज़ोया व काजल उसके गिरोह में शामिल है, शहर में तीन अलग-अलग लेडी डॉन अपना गिरोह चलाती है जहां काजल और सोनिया के बीच आए दिन विवाद होते रहते हैं वहीं एक अन्य लेडी गैंगस्टर जोया फिलहाल हत्या के मामले में सलाखों के पीछे वही लेडी डॉन सोनिया के ऊपर मारपीट वसूली सहित कई मामले दर्ज है गिरोह नशा लूट फिरौती और वसूली जैसी घटनाओं में सम्मिलित है खास बात तो यह है कि कई अपराधी इन दोनों गिरोह के अंडर में अपना काम करते हैं।
इंस्टाग्राम और कई सोशल साइट पर इस गिरोह की सरगना लेडी डॉन सोनिया हथियारों के साथ वीडियो बनाना काफी पसंद है दोनों ही युवतियों लेडी डॉन कहलाना काफी पसंद है वही दोनों ही गैंगस्टर काजल और गैंगस्टर सोनिया इसी सोशल साइट पर पॉपुलर होने के लिए आए दिन दोनों में काफी बहस व्हाट्सएप पर होती रहती है ,कई बार सड़कों पर भी मारपीट करते नजर आए हैं ,हालांकि दोनों गिरोह आपस में मिलकर काम करते हैं अगर सोनिया और काजल को किसी बड़ी घटना को अंजाम देना है तो हर कीमत पर वह घटना को अंजाम देकर ही रहती हैं इस गिरोह की एक और लेडी डॉन है जोया जिसके इशारे पर काजल और सोनिया अवैध वसूली का काम करती है। सोनिया ने काजल से ही बदला लेने के लिए उसकी ही छोटी 13 वर्ष ही बहन का सोनिया और उसकी मां और गिरोह के अन्य सदस्यों ने मिलकर अपहरण कर लिया था घटना की जानकारी पर पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सोनिया और उसके गिरोह की पहचान की और तकरीबन 15 किलोमीटर दूर बाणगंगा से सकुशल बच्ची को बरामद कर परिजनों को सौंपा वहीं गिरोह से जुड़े आरोपी सोनिया डॉन पति अली सोनिया की मां नीतू साथी अनिल और अन्य 2 को पुलिस अपनी गिरफ्त में लिया है।