इंदौर
इंदौर में एनआइए की टीम ने आतंकी पकड़ा, पिछले कई सालों से आज़ाद नगर में मजदूरी कर रहा था, बंगाल बम धमाके का आरोपी है
इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति एनआईए की टीम ने पकड़ा है। जहीरूल शेख को एनआईए को टीम ने इंदौर के आजाद नगर से पकड़ा ,जहिरुल शेख के बारे में सूचना मिली थी कि पांच साल पहले बंगाल में हुए बम धमाके का यह आरोपी है।
धामके की साजिश में जिस नेनो कार का उपयोग किया गया था उसे भी एनआईए ने जब्त की है।
2014 में वेस्ट बंगाल के बर्द्धमान में जो बम ब्लास्ट हुआ था उसमें यह शामिल था और उसे कोलकाता में गिफ्तार भी किया गया था, फिलहल वह इन्दौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहकर मजदूरी का काम करता था और काफी सालों से इंदौर के आजाद नगर क्षेत्र में रहकर मजदूरी का काम कर रहा था, फिलहल एनआईए ने कार्रवाई करते हुए उसे दो दिन पहले इंदौर के आजाद नगर से गिफ्तार किया है। फिलहल गिफ्तारी के बारे में इंदौर पुलिस को भी कोई सूचना नही है।