इंदौर में खुद सीबीआई हो गयी गिरफ्तार , कंट्रोल रूम पर बिना सूचना दिए आना पड़ा महंगा
इंदौर। कुछ माह पहले कलकत्ता में सीबीआई के अधिकारीयों को शहर की पुलिस ने उठा लिया था , इस बाद ऐसा वाकया इंदौर में देखने को मिला हालाँकि कारण बिलकुल अलग हैं। असल में वल्लभ नगर में कुछ लोगों ने तुकोगंज टीआई तहज़ीब क़ाज़ी को सूचना दी की कुछ लोग क्राइम ब्रांच का बता कर घरों में पूछताछ कर रहें हैं , कुछ दिन पहले ही फ़र्ज़ी पुलिस बनकर बदमाशों ने मंडी व्यापारी से लूट की थी , उसके बाद वरिष्ठ अधिकरियों ने सभी को सतर्क रहने को कहा।
टीआई ने कण्ट्रोल रूम पर पुछा वहाँ ऐसी कोई जानकारी नहीं थी , मामला संदिघ्द लगा तो तुरंत टीम भेज हुलिए के आधार पर ढूंढ के पकड़ लिया गया , जब थाने लेकर सीबीआई हेड ऑफिस से पूरी तस्दीक की गयी तो पता चला की मुंबई विंग की टीम है।
बाद में थाना टीम ने साथ जाकर आरोपी मनीष पटेल को गिरफ्तार करने में उनकी मदद की , आरोपी पर महाराष्ट्र में धोखाधड़ी का केस दर्ज हैं जिसपर कोर्ट ने गिरफ़्तारी वारंट जारी कर रखा है।