इंदौर में खुली सड़क पर देर तक चला पथराव, चलती हुई सड़क पर पथराव के चलते जनता ने ट्रैफिक किया डायवर्ट, पुलिस पहुंची देरी से
इन्दौर – मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी होने के साथ – साथ आपराधिक नगरी में तब्दील होते जा रहे इंदौर में गुरुवार को तनाव का माहौल बन गया।
दरअसल,शहर के पश्चिम क्षेत्र में दो पक्ष इस कदर आपस में भिड़ गए के पत्थरबाजी शुरु हो गई।
घटना इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के महावर नगर की बताई जा रही है। हालांकि, मौके पर पथराव के साथ ही गोली चलने की जानकारी भी सामने आई है लेकिन पुलिस ने गोली चलने की बात को नकार दिया है।
अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक महावर नगर मुख्य मार्ग पर प्लॉट पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ है। विवाद के दौरान गुप्ता और बिंदोरिया परिवार आमने – सामने हो गए थे। पुलिस के अनुसार जमीन के कागज गुप्ता परिवार ने तो बता दिए है लेकिन बिंदोरिया परिवार कोई भी साक्ष्य नही ला पाया है।इधर, अचानक हुए विवाद के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी ,पुलिस ने दोनों पक्षो पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। अन्नपूर्णा पुलिस अब दोनों ही परिवारों के खिलाफ कार्रवाई कर जांच में जुट गई है।
पथराव के दौरान किसी के घायल होने की जानकारी सामने नही आई है, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है।
बाईट – गोपाल परमार,थाना प्रभारी