इंदौर में घने कोहरे में कई वाहन भिड़े, अलग अलग दुर्घटनाओं में 11 लोग घायल
बाइट – महेंद्र जैन एडिशनल एसपी ट्रैफिक
इंदौर – इंदौर. नववर्ष 2020 की अगवानी शहर भर में रहा कोहरे का असर बदलते मौसम और कोहरे के चलते सड़क दुर्घटना काश शहर में मंडराया खतरा देर रात भी कोहरे की वजह से बाइक सवार युवक की कंटेनर की चपेट में जहां आने से हुई मौत वही टाटा मैजिक और ट्रक में हुई भिड़ंत में 11 मैजिक पर सवार लोग हुए घायल।
इंदौर में सुबह से ही छाए घने कोहरे के चलते परिवहन व्यवस्था गड़बड़ा गई है आमतौर लोगों को घने कोहरे के चलते सड़क दुर्घटना का खतरा मंडराता नजर आ रहा है देर रात भी दो अलग-अलग जगह हुए हादसों में जहां एक युवक की मौत हो गई वहीं 11 अन्य लोग घायल हुए यातायात विभाग द्वारा दी गई हिदायत गति सूज भूत से वाहन चालकों को चलाने की दी जा रही हिदायत ऐसा कोहरा, जो उसने इससे पहले शायद नहीं देखा था। किसी हिल स्टेशन पर जिस तरह की धुंध छाई रहती है, घाटियों-पहाडिय़ों पर जैसा मौसम होता है, वैसा ही आज नजर आ रहा था। तडक़े से ही ऐसा कोहरा छाया था कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
दृश्यता शून्य सौ कदम दूर का भी स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था। हाथ को हाथ न सूझ रहा था। इस कारण वाहन चालकों को खासी दिक्कत महसूस हुई, ऊपर से मावठा भी बरस रहा था। ऐसे में वाहनों को लाइट चालू कर चलाना पड़ रहा था, वहीं मावठे के कारण वाइपर भी चलाने पड़े। यहां तक कि चश्माधारी और हेलमेट पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों भी बार-बार चश्मा साफ करना पड़ा या उसे हटाकर राइड करना पड़ी। अमूमन मालवांचल में इतना घना कोहरा इसके पहले शायद ही देखा गया। उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाला जाड़ा पड़ रहा है और अब उसका असर मैदानी इलाकों में भी आ गया है। इंदौर में कल से कोहरे की शुरुआत हुई। कल तो हलकी धुंध थी, लेकिन कल पूरे दिन बादल छाए रहे और सूरज नहीं निकल पाया। इसका असर रात से ही दिखने लगा और कोहरा बढऩे लगा। सुबह होते-होते तो पूरे शहर पर घने कोहरे की चादर फैली थी। जिसके चलते बाहरी वाहनों दूर से ही रह जाएगा आ जाए इसलिए रेडियम लगाने और तेज गति से ना चलाया जाए इसकी हिदायत यातायात विभाग द्वारा दी जा रही है।