इंदौर में छप रहे थे हूबहू नक़ली नोट, पुलिस के हत्थे चढ़ा ऐसा गिरोह जिनके छापे हुए नोटों की क्वालिटी देख कर कोई भी धोखा खा जाए, अब तक करोड़ों के नोट खपाने की सूचना
बाइट – विवेक शर्मा, आईजी , इन्दौर
इंदौर – नोटबंदी के बाद एक बार फिर इंदौर पुलिस ने नकली नोटों कुछ आपने चलाने वाले एक बड़े गिरोह को पकड़ा है इंदौर पुलिस को लगातार सूचना मिली थी कि इंदौर के आसपास नकली नोट लगातार छापे वह बाजार में चलाए जा रहे हैं इसी आधार पर इंदौर की किशनगंज पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा और उसे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके दो अन्य साथी मिलकर नकली नोट छपते हैं वहीं आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से बड़ी मात्रा में नकली नोट छापने के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ ही इंटर व अन्य तरह के उपकरण इंदौर पुलिस ने जप्त किए हैं वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से नकली बिस लाख रुपए भी जप्त किए जिनमें ₹2000 के नोट और 500 व 200 के नोट शामिल थे वही आरोपी जो नकली नोट डिजाइन करके छापते थे वह इस तरीके से रहती थी कि यदि बाजार में उनको चलाया जाए तो आसानी से उनको पहचाना नहीं जा सकता था अतः ऐसी भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि आरोपियों ने करोड़ों रुपए अभी तक बाजार में चला दिया है वहीं पूर्व में भी एक आरोपी ग्रहों का बड़वानी में पकड़ाया जा चुका है फिलहाल पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है पुलिस का अनुमान है कि तीनों आरोपियों के माध्यम से गिरोह के मुख्य सरगना तक पहुंचा जा सकता है।