इंदौर में ड्रग्स पसार रहे पैर, ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, कॉलेज के बच्चो को टेलीफोन पर करवाते थे उपलब्ध
इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऐसे तीन आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है जो युवा व कालेज के छात्रों को टेलीफोन आर्डर पर ब्राउ शुगर उपलब्ध कराते थे ।आरोपियों के पास से चार लाख रुपये की ब्राउनशुगर पुलिस ने बरामद की है।
आरोपी इंदौर शहर में नशे का कारोबार करते है दरअसल क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि लंबे समय से कालेजो के आसपास एक महिला व 2 युवक छात्रों को मोबाइल पर आर्डर ले कर ब्राउन शुगर सप्लाय करते है क्राइम ब्रांच ने सतत निगरानी रख अलग अलग थाना क्षेत्रो की पुलिस की संयुक्त कार्रवाही में एक महिला अफसाना बी व इकबाल खान फ़क़ीर मोहम्द को गिरफ्तार किया है इन आरोपियों के पास से 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है जिसकी कीमत 4 लाख रुपये है
पकड़ाये गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह अलग अलग क्षेत्रो में घूम कर मादक पदार्थो की सप्लाई करता था जिसमे एक महिला अफसाना बी खजराना क्षेत्र में नशा सप्लाय करती थी फिलहाल पुलिस ने दो आरोपीयो की जेल पहुचा दिया है एक आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है इस आरोपी से बड़े मामले के खुलासे होने की सम्भावना है