इंदौर में फिर बरसे पत्थर – ज़बरन जनाज़े पर भीड़ हुई तो पुलिस ने किया गिरफ्तार , उसी को छुड़वाने सैंकड़ो की तादाद में पुलिस हाय हाय के नारे के साथ पहुंचे थाने, जैसे ही पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की बरसा दिए पत्थर, ज़रा शर्म बची हो तो कर लो – जिन पुलिसवालों ने तुम्हें बचाने के लिए अपनी जान देदी उन्हें ही पत्थर मार रहे हो ?
लॉक डाउन तोड़ने वाले पर पुलिस ने की कार्यवाही तो समर्थको नें लॉक डाउन कि धज्जियां उड़ाकर पुलिस के खिलाफ निकाला जुलूस .कोरोना महामारी के प्रकोप से इंदोर रेड हॉटस्पॉट बना हुआ है पर इंदोर के कुछ लोग मानने को तैयार कहाँ।
ये तस्वीरें इंदोर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र की ह,ये क्षेत्र जंहा लोग पुलिस के खिलाफ जूलूस निकाल रहे है ये कंटेनमेंट एरिया है, इसके बावजूद लोग जान से खिलवाड़ कर सड़को पर इकठ्ठा होकर जूलूस निकाल रहे हैं।
दरअसल इंदौर के रावजी बाजार पुलिस ने विगत दिनों कब्रिस्तान में 50 से ज्यादा लोग इकट्ठा करने के मामले में यूसफ़ कबाड़ी को लॉक डाउन तोड़ने पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर कल गिरफ्तार किया तो लोग पुलिस हाय हहाय के नारे लगा लोग सड़कों पर आ गए.
इतना ही नहीं जब पुलिस उन्मादी भीड़ को वापस भेजने आई तो कुछ लोगों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया, सवाल ये है की जिन पुलिसवालों ने जनता के लिए अपनी जान तक देदी उन पर इस प्रकार का हमला कहाँ तक वाजिब है ?
बाइट – दिशेष अग्रवाल CSP रावजी बाजार