इंदौर में बस हादसा ! बाईपास के पास बनी भीमकाय नाले में जा गिरी बस, लोगों ने खिड़की से कूद कर बचाई जान
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में यात्री बस के साथ हादसे की घटना सामने आई है जिसके चलते बस में सवार यात्रियों ने खिड़कियों से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई , आए दिन हाइवे पर इस तरह के हादसों की घटना आम बात हो गई है …।
इंदौर के पूर्वी क्षेत्र स्थित बाईपास पर आए दिन हादसों की घटनाएं लगातार सामने आ रही है और इसी के तहत ताजा मामला देवास से आ रही यात्री बस अचानक से हाईवे के किनारे कई फीट खुली हुई नाली में जा गिरी जिसके कारण कई यात्रियों को मामूली चोटें भी आई हैं ।
इस पूरे मामले को लेकर यातायात विभाग के डीएसपी महेश चंद जैन का कहना है कि यातायात को सुलभ और सुरक्षित बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन जिस तरह से आए दिन इन खुली नालियों के कारण हादसे हो रहे हैं उसको लेकर नेशनल हाईवे से जुड़े विभागों को पत्र भी लिखे गए हैं ताकि इन खुली ही नालियों को ढाका जाए क्योंकि बारिश के दिनों में इन नालियों में पानी भर जाता है और यह नालिया डूब जाने के कारण दिखाई नहीं देती हैं जिसमें वाहन उतर जाते हैं और फिर बड़े हादसे होते हैं।
जिस तरह से आज सुबह बस का हादसा हुआ है वह भी इसी तरह है लेकिन इस बस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है, हादसे के बाद यात्रियों ने खिड़कियों से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई है।
बाइट महेश चंद जैन यातायात विभाग इंदौर