इंदौर में बोले शिवराज : अब मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में होगी हिंदी में पढ़ाई, मंत्री भी अपनी जमीनों पर करेंगे ऑर्गेनिक फार्मिंग
Indore-दिल्ली से इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा सीएनजी प्लांट का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण दिया है, बेतवा नदी के प्रोजेक्ट सहमति दे दी गई है, बुंदेलखंड की जनता की तकदीर बदल जाएगी।
मध्य प्रदेश के कई विषयों पर चर्चा हुई, सीएम ने कहा की प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन दिया जाएगा, केमिकल और फर्टिलाइजर के कारण मनुष्य का स्वास्थ्य खराब हो रहा है , कई तरह की बीमारियां हो रही है, धरती का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है जैसा गंगा में जो प्रकार्तिक खेती होगी हुम् भी उसी प्रकार की खेती पर जोर देंगे, मध्यप्रदेश बढ़े आगे बढ़े इस पर भी ध्यान दिया है ।
मंत्री और मंत्रिमंडल के पास जो जमीन है उस पर खुद ही प्राकृतिक खेती करेंगे , इसी के साथ स्टार्टअप के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के बच्चे अच्छा काम कर रहे हैं, इस बार भी मै 5 तारीख को फिर मध्य प्रदेश के हजारों बच्चों से जुड़ रहा हूं।
सीएम ने कहा की स्टार्टअप की नई नीति के बारे में माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ चर्चा की है, एक बात मेरे बाद में दिमाग है, हर शहर का एक दिन जन्मदिन मनाया जाए, शहर नहीं बल्कि गांव के रूप में जन्मदिन के रूप में मनाया जाना चाहिए, मैंने अपने गांव बुधनी का जन्मदिन मनाने का फैसला लिया है वैसे ही हर गांव शहर शहर का एक दिन जन्मदिन मनाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा की एक और संकल्प लिया है, अगले सत्र से मेडिकल कॉलेज में हिंदी में पढ़ाई होगी, एक इंजीनियरिंग कॉलेज में हिंदी में पढ़ाई होगी, हिंदी भाषा की उन्नति हो उसके बारे में भी जानकारी दी, ऐसे अलग-अलग प्रोजेक्ट के बारे में प्रदेश की योजनाओं के बारे में प्रधानमंत्री से चर्चा हुई है, मैंने आग्रह किया है महाकाल परिसर का जो विस्तार किया है उसका काम अभी चल रहा है, अभी प्रेजेन्टेशन देखा था काम में थोड़ा समय लगेगा, लगभग 2 महीने का समय और लगने की संभावना ,प्रथम चरण पूरा होने में उसके बाद दूसरे चरण का काम भी करेंगे प्रारंभ।
महाकाल महाराज की लीला अद्भुत है इसलिए आग्रह किया की प्रथम चरण लोकार्पण करने का भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वह समय दे।
भोपाल में कांग्रेस द्वारा किए गए गौशाला के मामले में प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदर्शन करना कांग्रेस का काम है।