इंदौर में मनाया गया ताई का जन्मदिन पंढरीनाथ स्थित सत्यनारायण मंदिर में मनाया गया जन्मदिन कथा और आरती के बाद काटा गया केक
इंदौर। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का जन्मदिन इंदौर में कई जगहों पर उनके समर्थकों द्वारा मनाया जा रहा है । शुक्रवार को सुबह जहां महाजन के घर पर उनके समर्थकों ने घर पहुंचकर उनकी अनुपस्थिति में बडे बेटे मंदार महाजन को शुभकामनाएं दीं वहीं वहीँ बीजेपी महिला विंग ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर ताई के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। यहां ताई ने सत्यनारायण पूजा की और अपनी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ केक भी काटा।
दरअसल महिला विंग ने ताई की सहमति से ही ये कार्यक्रम रखा था। लेकिन हर बार ताई व्यस्तताओं के चलते इंदौर से बाहर रहती थीं वहीं अब इस बार ताई इंदौर में ही थी इसलिए कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक रहा। महिलाओं ने बडे पैमाने पर जन्मदिन मनाने की तैयारी की थी लेकिन ताई ने मना कर दिया था इसलिए आयोजन छोटा ही रखा गया। आयोजन में कथा और आरती के बाद ताई के लिए केक कटवाया और बाद में उनका सम्मान भी किया गया।
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का उनके समर्थकों द्वारा जन्मदिन पर समर्थकों द्वारा बीस साल से लगातार सत्यनारायण कथा कराई जा रही है । समर्थकों ने बताया कि हर साल व्यस्तता के चलते जन्मदिन के दिन ताई इंदौर में नहीं रहती है वहीँ इस बार ताई के आने की उम्मीद पर महिला समर्थकों की निगाहें टिकी रही। ताई ने भी महिलाओं का मन देखते हुए केक भी काटा और स्वागत भी करवाया। आयोजन के दौरान और बाद में भी ताई मीडिया से बात करने बचती नजर आईं। हालांकि ये भी सच है कि ताई को अबतक टिकट न मिलने से उनके समर्थकों में निराषा हैं।