इंदौर में सड़कों पर सैलाब ! तिनके की तरह बही गाड़ियां, जान के पड़े लाले, कॉलोनी जलमग्न,प्रशासन के दावों की खुली पोल
इंदौर में मंगलवार शाम को अचानक से तेज बारिश का सिलसिला जारी हुआ जो लगातार जारी रहा और इसी कड़ी में विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई और कई जगह पर तो कार और बाइक भी बहने की बातें सामने आ रही है तो वहीं एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इंदौर महापौर ने देर रात विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
इंदौर में मंगलवार रात को तेज बारिश का सिलसिला तकरीबन इस तरह से चलाकर विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई, बता दे इंदौर में मंगलवार देर रात तेज बारिश हुई जिसके कारण इंदौर के प्रजापत नगर सहित अन्य क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई तो वहीं कई जगहों जगह पर मकानों में भी पानी घुस गया तो वही तेज बारिश के कारण सड़कों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में जाम की स्थिति भी निर्मित हुई,सबसे बेकार स्थिति गालियों में सामने आई, कॉलोनी के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित होने के कारण बाइक और कार बहने की भी घटनाएं सामने आई इसी कड़ी में इंदौर के प्रजापत नगर में एक कार चालक तेज बहाव के पानी से कार को एक जगह से दूसरी जगह ले रहा था लेकिन इसी दौरान पानी के बहाव में उसकी कार बह गई, गनीमत रही कि किसी तरह का कोई बड़ा घटनाक्रम नहीं हुआ लेकिन इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं, जिस तरह से इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई उसको देखते हुए वहां पर पुष्यमित्र भार्गव ने विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न तरह के दिशा निर्देश दे दिया तो खुद लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं, वहीं वरिष्ठ अधिकारियों से भी लगातार संपर्क में बने हुए हैं तो वहीं विभिन्न जगहों पर जाकर मौजूदा स्थिति का जायजा भी ले रहे हैं ।
शॉट्स –: