थमने का नाम नहीं ले रहा स्वाइन फ्लू, एक और मौत
इंदौर । में स्वाइन फ्लू से उन्नीस, और अन्य जिलों में इक्कीस मौतें । 40 मौते इंदौर ओर अन्य जिलों में हो चुकी है स्वाइन फ्लू से मौत स्वास्थ्य विभाग गर्मी बढ़ने का कर रहा है इंताजर स्वास्थ विभाग ने स्वाइन फ्लू के मरीज़ों की संख्या बढ़ने की कहि बात। स्वास्थ विभाग ने स्वाइन फ्लू से बचाने के लिए उन्नीस अस्पतालों को भी चिन्हित किये है जिसमे मरीज़ का ईलाज़ हो सके साथ ही दवाइया भी निशुल्क है स्वस्थ विभांग के प्रयास के बावजूद इसके स्वाइन फ्लू के मरीज़ों की संख्या और मौतों में ई जाफ़ा हो रही है… वही अभी तक इंदौर ओर अन्य जिलों।में चालीस से मोते हो चुकी है वही इंदौर में लगातार स्वाइन फ्लू से मौत हो रही है। वही इंदौर जिले की बात की जाए तो 21 से अधिक मौत हो चुकी है।और इंदौर में 19 मौत हो चुकी है। वही एचवन एनवन के 622 से अधिक मरीजो की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग ने लेब में जांच के लिए भेजी है।जिनमे से इंदौर में 85 केस पॉजिटिव सामने आई वही 59 केस अभी भी पेंडिंग है।
डॉक्टर प्रवीण जड़िया , सीएमएचओ , स्वास्थ्य विभाग ,इंदौर
स्वाइन फ्लू से बचने के लिए आपस मे गले न मिले हाथ न मिलाएं सर्दी जुकाम लंबे समय तक होने पर डॉक्टर के पास जाए।