इंदौर लोकसभा चुनाव उम्मीदवार शंकर ललवानी लिस्ट में नाम होने के बावजूद धरे रह गए।
इंदौर लोकसभा चुनाव उम्मीदवार शंकर ललवानी लिस्ट में नाम होने के बावजूद धरे रह गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती सुमित्रा महाजन ओर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सेट कर शंकर ललवानी जी बीजेपी की लिस्ट जारी होने के पहले इंदौर से लोकसभा उम्मीदवार घोसित हो चुके थे। लिस्ट प्रदेश की 5 सीट से घोसित होने वाली थी। लेकिन जैसे ही इंदौरी नेताओ को भनक लगी। तुरंत सब पार्टी कार्यालय इंदौर इकट्ठा हुए। पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक के साथ वरिष्ठ नेता भी इस विरोध के हवन में आहुति देने पार्टी कार्यालय पहुचे।ताईं के कुछ नजदीकी भी पीछे से विरोध के बिगुल में सुर मिला रहे थे। ओर प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे जी को फ़ोन पर विरोध दर्ज कराया गया। और 5 नामो की लिस्ट 4 नामो पर सिमट गई। इंदौर फिर होल्ड पर हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती सुमित्रा महाजन चुनाव लड़ने से इनकार के बाद अभी भी उम्मीद नही छोड़ रही। अब इंदौर से कोंन होगा उम्मीदवार ओर क्या उसको पार्टी के सभी कार्यकर्ता समर्थन देंगे बीजेपी के लिए चिंतनीय वीषय है। अशोक रघुवंशी इंदौर।