इंदौर लोकसभा चुनाव श्रीमती सुमित्रा महाजन समर्थकों की उम्मीद अभी भी जिंदा है।
इंदौर लोकसभा चुनाव श्रीमती सुमित्रा महाजन समर्थकों की उम्मीद अभी भी जिंदा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज 12 अप्रैल श्रीमती सुमित्रा महाजन का जन्म दिवस है आज ताई जी 76 साल की हो जाएंगी। पार्टी गाइड लाइन के बावजूद समर्थकों के उत्साह में कोई कमी नही आई है। कल समर्थकों की एक बैठक आयोजित हुई है जिसमे ताई जी के जन्मदिवस को बड़े स्तर पर बनाने को योजना बनाई गई है। महिला मोर्चा की विनीता वर्मा जहा पंढरीनाथ चौराहे पर सत्यनारायण की कथा करवा रही है। तो अन्य समर्थक कृष्णा उपाध्याय,शंकर ललवानी,राजेश अग्रवाल,सुधीर देडगे, व अन्य ने ताई जी के घर अपने समर्थकों के साथ पहुचेंगे। समर्थकों ने ताई के मना करने के बाद भी उम्मीद नही छोड़ी है समर्थकों को अभी भी उम्मीद है संघटन ताई जी को मना लेगा और टिकट ताई जी को ही मिलेगा। अशोक रघुवंशी भारतीय न्यूज़।