इंदौर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के बीजेपी कार्यकताओ की भावनाओ से हो सकता है बड़ा खिलवाड़
ब्रेकिंग न्यूज़ —– इंदौर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के बीजेपी कार्यकताओ की भावनाओ से हो सकता है बड़ा खिलवाड़। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर लोकसभा सीट पर ताई का टिकेट कटने की खबर के चलते ताई भाई में समझौते की खबर आ रही है। सूत्रों से खबर के अनुसार टिकेट कटने की स्थिति में श्रीमती सुमित्रा महाजन माननीय विधायक श्री रमेश मेंदोला का नाम इंदौर से रख सकती है। उपचुनाव में मंधार महाजन विधानसभा 2 से उम्मीदवार बनाने और जितवाने की शर्त पर।ओर फिर 2023 में मंधार महाजन विधान सभा 3 से लड़ेंगे ओर माननीय विधायक आकाश विजयवर्गीय विधानसभा 2 से उम्मीदवार होंगे। इस समझौते से चुनाव के नतीजे कुछ भी हो लेकिन माननीय ताई, भाई, व मेंदोला तीनो की ही राजनीतिक फसल लहलहाती रहेगी। अशोक रघुवंशी भारतीय न्यूज़