इंदौर
इंदौर हातोद / गाव के पालकाँकरिया में में इन दिनों श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, सात दिवसीय कथा में आज छटे दिन कृष्ण रुक्मणी विवाह धूमधाम से मनाया
इंदौर/हातोद के पास ग्राम पालकाँकरिया में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छटे दिन सुक्रवार को कृष्ण रुक्मणी विवाह मनाया गया। जैसे ही कंस की जेल में कृष्ण ने जन्म लिया, सारा पांडाल जयकारों से गूंज उठा। कथावाचक मालवा माटी के युवा संत पं जितेंद्र पाठक जी पालकाँकरिया वाले ने कंश वध की कथा सुनाई, कल कथा का समापन है और परीक्षित मोक्ष की कथा समापन पर बेंड बाजे के साथ सोभा यात्रा निकाली गई साथ और कलाकार आर्गन पर मनोज ढोलक पर मंगेश पेड पर रजत ने प्रस्तुति दी तो श्रद्धालु झूमने लगे। कृष्ण जन्म पर पुष्प वर्षा की गई और थाली बजा आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर काँकरियापाल अजनोद बसान्द्रा जिन्दाखेड़ा कचालिया आदि आस पास के गाँव के श्रद्धालु और भक्तगण मौजूद थे।
इस मौके पर आस पास के पाल काँकरिया जिन्दाखेड़ा के गाँव के तमाम लोग मौजूद रहे।