इंफेंट्री स्थापना दिवस के मौके पर महू सैन्य छावनी ने द इंफेंट्री मैराथन का आयोजन किया, इसमें फौज के साथ सिविलियंस ने भी दौड़ लगाई
बाइट जीतू राय ओलंपियन शूटिंग
बाइट वीरेंद्र रस्किना पूर्व हॉकी कैप्टन
इंदौर – भारतीय सेना के तीनों अंगों में से प्रमुख, थल सेना की इन्फेंट्री, के स्थापना दिवस पर महू सैन्य छावनी में ,द इन्फेंट्री मैराथन का आयोजन किया गया ,जिसमें सेना के अधिकारी, जवानों, और सिविल, लोगों ने भाग लिया।
महू सैन्य छावनी में सेना द्वारा इन्फेंट्री डे के मौके पर, सेना और सिविलियंस की संयुक्त इन्फेंट्री मैराथन आयोजित की गई , यह पहला मौका था जब इन्फेंट्री स्कूल महू द्वारा , इस तरीके का आयोजन किया गया है ,। इन्फेंट्री स्कूल के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल बी एन अनंतनारायण ने बताया कि , यह दौड़ तीन वर्गो में आयोजित की गई है , जिसमें 21 किलोमीटर मैं लगभग 1700 धावक भाग लिया और द्वितीय वर्ग 10 किलोमीटर में दो हजार धावक भाग ले रहे हैं और बाकी के धावक तृतीय वर्ग 5 किलोमीटर दौड़े जिसमें बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारी के अलावा , बड़ी संख्या में सिविलियंस ने भाग लिया है।
इस मैराथन में भाग लेने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से धावक महू पहुंचे हैं। इस मैराथन का मकसद सिविल और सेना के बीच समन्वय स्थापित करना है ,साथ ही सेना के कार्यकलापों से सिविलियंस को अवगत कराना । इस मैराथन में बड़ी संख्या में पुरुषों के अलावा महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल थे।
इस मैराथन को लेकर इन्फेंट्री स्कूल महू द्वारा कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी । मैराथन शुरू होने के पूर्व सेना की इंजीनियरिंग कोर के, माइक्रोलाइट विमानों ने , पुष्प वर्षा कर धावकों का उत्साह बढ़ाया
इस मैराथन में धावकों का उत्साह बढ़ाने के लिए कई बड़ी हस्तियां पहुंची थी जिनमें शूटिंग के ओलंपिक चैंपियन जीतू राय ,पूर्व भारतीय हॉकी टीम के कप्तान वीरेंद्र रस्किना भी महू पहुंचे. उन्होंने इस मैराथन को लेकर कहा कि हमें यहां आकर गौरव का अनुभव हो रहा है।
इस मैराथन के अवसर पर इन्फेंट्री स्कूल महू द्वारा सेना से संबंधित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
सुपर – सुपर सेना 3 नवंबर को इन्फेंट्री डे मनाती है
इन्फेंट्री डे पर महू में किया गया मैराथन का आयोजन, करीब 5000 धावकों ने भाग लिया, सेना के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में सिविलियंस ने भाग लिया।