इतिहास में पहली बार – पुलिस पहुंचवाएगी जन जन तक राशन, इंदौर आईजी ने साफ़ किया ‘जिसके नाम का आर्डर होगा सिर्फ उसे ही मिलेगा राशन ‘
इंदौर शहर में लॉक डाउन होने के बाद आर्थिक स्थिति आमजन की काफी खराब होती दिखाई दे रही है जहां रोजमर्रा के सामान नहीं मिलने से आम व्यक्ति परेशान होता जा रहा है जिसके तहत जिला प्रशासन ने डोर टू डोर नगर निगम की कचरा गाड़ी के द्वारा आर्डर मिलने पर राशन देने की डिलीवरी का कार्य शुरू करने की मुहिम शुरू की है।
यहां राशन की डिलीवरी रविवार से शुरू की जाएगी जिसके द्वारा आर्डर दिया गया उनको या डिलीवरी दी जाएगी जहां हर नगर निगम की राशन गाड़ी के साथ दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए , पूरे 19 जोन में नगर निगम की गाड़ियों के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे और सुरक्षा व्यवस्था को संभाल कर राशन का वितरण करवाएंगे।
अगर कोई भी राशन डिलीवरी के समय आमजन दिक्कत होता है तो 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी जहां आज इंदौर संभाग के आईजी ने 100 से अधिक पुलिस कर्मियों को लाइन में बुलाकर पहले ड्यूटी कैसे करना हे उस को लेकर जानकारियां दी , आईजी विवेक शर्मा के साथ डीआईजी भी मौजूद रहे अथवा पूरे स्क्वाड को हर बारीकी से समझाया गया।
बाईट विवेक शर्मा आईजी (IG Indore Range, Vivek Sharma)