उज्जैन एसपी सचीन अतुलकर ने बताया कि चौकीदार ही चोर है
उज्जैन पुलिस अनुसार पेट्रोलपंप लूट की घटना में वहां का चैकीदार व उसके अन्य साथी ही अपराधी निकले
यह घटना में पुलिस के चौकीदार व उंसके दो साथी को आरोपी बनाया है पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी आगये है व एक साथी अभी फरार है
उज्जैन एसपी सचीन अतुलकर ने बताया की कुछ दिन पहले उन्हेल में नागदा रोड पर दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप लूट लिया था बदमाश मौके से 35 हजार नगदी लूटकर ले गए थे लूट होने की सूचना पेट्रोल पंप के चौकीदार मुकेश पिता मोहनलाल प्रजापति निवासी नवादा ने पुलिस को दी थी पुलिस द्वारा जब घटना की जांच करी गई तो फरियादी मुकेश पुलिस के शंक के घेरे में आया मुकेश से पूछताछ करने में लूट कांड का मास्टरमाइंड मुकेश ही निकला पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार कर कड़ी रूप से पूछताछ करी तो आरोपी ने बताया कि साथी सीताराम प्रजापत एव राम सिंह के साथ मिलकर वारदात करी थी फ़िलाल पुलिस ने दो आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है व एक साथी राम सिंह अभी फरार है
उक्त लूट की घटना का खुलासा करने वाली टीम की तारीफ कर एसपी अतुलकर ने टीम को दस हजार का इनाम दिया
उक्त कार्यवाही में एसपी सचीन कुमार अतुलकर के मार्गदर्शन में एएसपी अंतर सिंह कनेश, नागदा सीएसपी मनोज रत्नाकर नेतृव में उन्हेल थाना प्रभारी विपिन बाथम व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका दिखाई दी
अमित सिंह परिहार
पत्रकार इंदौर
📱9691982401